logo

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मैहरामपुर गांव में किया गया

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मैहरामपुर गांव में किया गया

यमुनानगर l शनिवार को मैहरामपुर गांव के स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया, टूर्नामेंट के प्रधान और गांव मैहरामपुर की टीम के कप्तान निखिल ने जानकारी दी की सविधान के स्वर्णकार विश्व को प्रेरणा देने वाले और महान राष्ट्रवादी सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिन का क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया l जोकि अंडर 19 छोटे बच्चो का था, इसमें बाहर से और दूर दूर के गांव से 16 टीमों ने भाग लिया l जिसके फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 5100 रुपए और सैमी फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 3100 रुपए ईनाम दिया गया सभी टीमों ने अनुशासन के साथ टूर्नामेंट में अपनी गांव के अच्छे होने का परिचय दिया l इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्र के पूर्व मंत्री स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के भतीजे एनसीआर दिल्ली में सरकारी इंजीनियर हिमांशु कटारिया उपस्थित रहे,‌ उन्होंने ने युवा साथियों को खेल के लिए प्रेरित किया और नशे से दूर रहने के लिए आग्रह भी किया l उन्होंने कहा की हम सब के हाथ में ही समाज और देश की डोर है और जैसे अब चुनाव का दौर है तो हमे सोच समझ जाती पंथ से ऊपर उठ कर राष्ट्र हित में अपना मतदान करना चाहिए l क्युकी मतदान ही हमे एक नए भारत की पहचान देगा l इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर युवा परिषद के जिला संयोजक अमित मैहरामपुर उपस्थित रहे उन्होंने ने सभी युवा साथियों को इस टूर्नामेंट की बधाई दी और कहा की खेल से अपना प्रेम प्यार और भाई चारा बढ़ता है और हमारा शरीर भी तंदुरुस्त रहता है अमित ने कहा की बाबा साहब ने भी ये ही कहा है की देश के डोर है वह युवाओं के ऊपर ही निर्भर करती है अगर हमे अपने देश कर विश्व गुरु बनाना है तो हमारे युवाओं को शिक्षित और तंदुरुस्त होना पड़ेगा कार्यक्रम में एडवोकेट रोबिन, गांव के पंच अर्जुन, शिभू, जितेन्द्र, गौरव, आशीष, अभिषेक, विकाश, राजन आदि उपस्थित रहे l

9
4104 views